UIT-Bikaner
बीकानेर नगर अपनी सास्कृतिक विरासत, साप्रदायिक सद्भावना एवं आपसी भाईचारे के मामले में पूरे देश में एक मिसाल है । नगर विकास न्यास, बीकानेर इस सांस्कृतिक विरासत, आपसी भाईचारे एवं साप्रदायिक सद्भावना को बनाये रखने एवं उसमें वृध्दि करने में अपने गठन से लेकर अब तक पूर्ण सहयोग देता रहा है । तथा आम नागरिक से बीकानेर की इस ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखने में मदद की अपील करता है । नगर विकास न्यास, बीकानेर, नगर परिषद, जिला परिषद एवं अन्य सरकारी व स्वायत्त शासी संस्थाओ के माध्यम से बीकानेर नगर के विकास में महत्ती भूमिका निभा रहा है । नगर विकास न्यास, बीकानेर आम नागरिक से अपील करता है कि न्यास द्वारा स्वीकृत योजनाओ में ही भूखण्ड़ खरीदे तथा अतिक्रमण न करे व न करने दे तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की तत्काल सूचना न्यास प्रशासन को दे । किसी तीसरे पक्ष से भूमि क्रय करने से पूर्व न्यास कार्यालय से भूमि के स्वामित्व इत्यादि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले । अवैधानिक तरीके से संपत्ति की खरीद व हस्तान्तरण न करे । न्यास की लीजमनी का समय पर भुगतान करे ।
न्यास द्वारा कृषि भूमि पर अनुमोदित/स्वीकृत कॉलोनियों में ही भूखण्ड़ क्रय करे । अस्वीकृत कृषि भूमि कॉलोनी में भूखण्ड़ क्रय कर अनावश्यक विवाद में न पड़े । भवन निर्माण न्यास से निर्माण की स्वीकृति पश्चात् ही करे तथा न्यास द्वारा अनुमोदित प्लान के अनुसार ही भवन निर्माण करे । भवन निर्माण में वर्षा के जल के संग्रहण हेतु टांके/कुण्ड़ी का निर्माण अवश्य करे । बीकानेर शहर को हरा भरा बनाने हेतु एक वृक्ष अवश्य लगावे तथा उसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी ले । बीकानेर नगर को स्वच्छ, सुन्दर व सुनियोजित तरीके से विकास करने में नगर विकास न्यास को आवश्यक सहयोग दे । नगर के सर्वागीण विकास हेतु न्यास कृत संकल्प है । इसमें प्रत्येक बीकानेर के नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है । नगर के सुनियोजित विकास हेतु अपने बहुमूल्य सूझााव न्यास को दे ।
UIT Bikaner Online Services (Guidlines)
1. Property Details (Property ID generation)
2. Name Transfer / Substitution / Mutation
3. Lease Exemption/Free Hold Certificate (for Free Hold Patta)
6. Payment Gateway for E-Tendering (EMD)
7. Building Plan Approval System
9. Sub-Division & Re-Constitution Application
After login from SSO, Please click on Urban Services / BPAS / 90-A for DA & UIT (UDH) link to avail services
- JORBEER SCHEME BOOKLET
- 90 A आवेदन हेतु दिशा निर्देश
- 90 A हेतु आवेदन पत्र
- 90 A हेतु निर्धारित दरे
- 90-A के नियम 31 मई 2012
- Chief Public Housing Planning Guide Line
- COMPOUNDING RULES 2014
- Institutions and government departments allocation policy for 2015
- Rajasthan Tourism Policy 2015
- उप विभाजन एकीकरण परिपत्र फरवरी 2010
- उपविभाजन एवं एकीकरण नियम 1975
- टाउनशिप पालिसी 2010 ( 10 हेक्टेर तक )
- टाउनशिप पालिसी 2010 ( 10 हेक्टेर से अधिक के लिए )
- भू उपयोग परिवतर्न के विस्तृत दिशा निर्देश
- भू उपयोग परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करने वेक दस्तावेज की सूची
- भू उपयोग परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र