Sewerage
सीवरेज शाखा के बारे में :-
नगर निगम अजमेर के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने, हाउस सीवर कनेक्शन करने, सीवर लाइन का संचालन व संधारण करने व सीवर लाईन से आने वाले मलजल के शुद्धीकरण का कार्य किया जाता है |
अजमेर शहर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 450 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है एंव शहर में रीजनल चौराहे के पास स्थित 13 एमएलडी क्षमता व खानपुरा स्थित 20 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा चुका है |इसके अतरिक्त 40 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है |
सीवरेज शाखा द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवांए
उपभोक्ता द्वारा नए घरेलू सीवर कनेक्शन के आवेदन हेतु SSO Id से लॉग इन करे |
शहर के उपभोक्ताओं द्वारा सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु भी नगर निगम अजमेर के कमरा नंबर 116 में आवेदन किया जा सकता है, उपभोक्ताओ द्वारा आवेदन फार्म भरकर व ₹1000 रु प्रति ट्रिप के हिसाब से राशि जमा करानी होगी | इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं द्वारा प्राइवेट सेप्टिक टैंक खाली करने वालों से भी संपर्क किया जा सकता है जिसकी सूची सलंग्न है |
नगर निगम अजमेर द्वारा सीवरेज प्लांट से ट्रीटेड जल को बागवानी के उद्धेश्य से विक्रय किया जाता है| इच्छुक उपभोक्ता नगर निगम अजमेर के सीवरेज सेल में सम्पर्क कर निर्धारित चार्ज (12 रु /1000 ली. ) जमा करवाकर रीजनल चौराहा स्थित व खानपुरा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से भरवा सकते है |
सीवरेज शाखा में उपलब्ध संसाधन :- Click Here
अधिसुचना, दिशानिर्देश व अधिनियम :-
उपभोक्ताओं द्वारा सीवर कनेक्शन नही लिए जाने पर निदेशक स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत पेनल्टी का प्रावधान है अधिसूचना सलंग्न CPHEEO द्वारा सीवरेज लाइन व सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम के संचालन, संधारण व प्रबंधन हेतु दिशानिर्देश जारी किये गये है|
शिकायतों के निस्तारण :- Click Here
नगर निगम अजमेर सीवरेज विभाग द्वारा शहर के नागरिकों को सीवरेज से संबंधित सेवाए प्रदान करता है | सीवरेज से संबंधित शिकायतों का सही समय पर निस्तारण किया जाना सेवा का अभिन्न अंग है सीवर सेल द्वारा सीवर लाईन की मरम्मत करना, संचालन करना, सीवर मेनहॉल / प्रॉपर्टी चैम्बर ओवर फ्लो व मेनहॉल / प्रॉपर्टी चैम्बर कवर से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने का कार्य किया जाता है |
सीवरेज शाखा टीम:-
Sh. Ravindra Kumar Jain (Xen)
Sh. Sharvesh Meena (Aen)
Sh. Pankaj Jalthuria (Jen)
Sh. Prashant Kaloriya (Jen)