Fire Department
अग्निशमन शाखा द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाली सेवाएं
अग्निशमन कार्य, बचाव कार्य, अति विशिष्ठ व्यक्ति सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था कार्य, अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण-पत्र, अग्नि दुर्घटना प्रमाण-पत्र, स्कूल, काॅलेज, होटल, माॅल, सिनेमा, हाॅस्पीटल में माॅक ड्रील अग्निशमन प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन तथा निरीक्षण आदि कार्य।
ऑनलाइन पोर्टल हेतु यहाँ क्लिक करे ।
अग्निशमन शाखा में उपलब्ध संसाधन
वाटर टैंक क्षमता 12000 लीटर 1 नग, वाटर टैंक क्षमता 10000 लीटर 1 नग
वाटर टैंक क्षमता 8000 लीटर 2 नग, वाटर टैंक क्षमता 6000 लीटर 7 नग
वाटर टैंक क्षमता 5000 लीटर 3 नग, वाटर टैंक क्षमता 3000 लीटर 2 नग,
वाटर टैंक क्षमता 500 लीटर 1 नग, वाटर टैंक क्षमता 500 लीटर 1 नग
फोम टैंक क्षमता 500 लीटर 1 नग, फोम टैंक क्षमता 500 लीटर 1 नग
फोम टैंक क्षमता 500 लीटर 1 नग मोटर साइकिल 5 नग
अग्निशमन सेवा से संबंधित अधिनियम,नियम, नोटिफिकेशन, गाइडलाईन आदि।
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009.
राजस्थान नगर पालिका सेवा नियम 1963.
बिल्डिंग बायलाॅज।
नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ़ इंडियन पार्ट 4 जी
सिनेमेटोग्राफी एक्ट एवं नियम।
औधोगिक अधिनियम।
कारखाने एवं बायलर अधिनियम तथा नियम ।
पेट्रोलियम अधिनियम एवं नियम।
ऑल इंडिया सेफ्टी डाइरेक्ट्रेट नियम।
विस्फोटक अधिनियम एवं नियम।
आर्म्स एक्ट एवं नियम।
स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान द्वारा समय-समय पर जारी किए गए परिपत्र।
अग्निशमन टीम.
श्री गौरव तंवर अग्निषमन अधिकारी 9461593977
श्री सुरेन्द्र कुमार मीना सहाय्यक अग्निषमन अधिकारी 9829063227
नगर निगम की अग्निशमन शाखा में उपलब्ध संसाधनो से स्थानीय नागरिकों को समय पर श्रेष्ठ अग्निशमन सेवा उपलब्ध करवायी जाकर उत्कृष्ठ सेवा प्रदान की जा रही है जो कि एक विशेष उपलब्धि है।