- नगरपालिका गजसिंहपुर द्वारा अस्वच्छकारी शौचालय हेतु 996 परिवारों को चिन्हिकृत किया गया था जिसमें से 755 आवेदन पत्र पालिका को प्राप्त हुए हैं । जिनका भौतिक सत्यापन कर 559 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का आवंटन कर दिया गया हैं तथा 148 लाभार्थियाें द्वारा शौचालय निर्माण पूर्ण कर द्वितय किस्त का आवंटन भी कर दिया गया हैं। पालिका क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 
- क्षैत्र के समस्त वार्डो में सफाई का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है भविष्य में नगरपालिका क्षैत्र को साफ सुथरा व सुन्दर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
 
 
         
     
     
    
   
      
         
            
               
                  
                  
                  :
                  
                  :
                  
                  
               
                  
                     
    Website last update: 
    
        04/09/2025 12:05:32
    
    
 
               
                You are visitor No :-