nagar-palika-Amet
आमेट कस्बा दक्षणिी राजस्थान में जिला राजसमंद के उतरी भाग में स्थित हैंा केलवा चौराहे से 20 किलोमीटर दूर राज्य राजमार्ग 56 पर यह कस्बा राजसमंद से 35 किमी की दूरी पर चन्द्रभागा नदी के दक्षिण तट तथा रेलवे लाईन के उतरी-पश्चिमी भाग पर स्थित हैंा प्रशासनिक द़ष्टि से यह कस्बा राजसमंद जिले का उपखण्ड मुख्यालय हैंा कस्बे के आसपास का क्षैञ क़षि प्रदान हैंा समतल, धरातल एवं प्राक़तिक सौन्दर्य से सुसज्जित यह कस्बा उतर-पूर्व में ब्यावर, भीलवाडा एवं दक्षिण-पूर्व में राजसमंद जिले से भली-भांती सडक मार्गो एवं उदयपुर-मारवाड जंक्शन मीटर गेज रेलवे लाईन पर स्थित होकर रेलवे सुविधा से भी जुडा हुआ हैंा