New Initiative
ठोस कचरा प्रबन्ध
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बाडा शहर हैं ! साथ ही जोधपुर का बहुत वाहत्व हैं ! दक्षिण-पाश्चिम वायु कमान का प्रकुख स्टेशन होने के कारण जोधपुर नगर से वायु सेना के विमानों की गतिविधियाँ संचालित होती रहती हैं ! कचरे व गंदगी के कारण पक्षी आकर्षित होते हैं जिससे के कारण वायुयान से टकराने की आशांक रहती हैं ! इस समस्या के निराकरण हेतु सरकार के विकास मंत्रालय द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए देश के 10 प्रमुख क्षेत्रों शहरो की लिए योजना स्वीकर की गई हैं ! जिसमे जोधपुर नगर निगम भी समिल हैं ! शहर के विभिन्न स्थानो से कचरा एकत्रित कर ग्राम कैरु नगर निगम को आवंटित 800 बीघा भूमि पर निस्तारण हेतु ले जाया जाता हैं ! साथ ही कचरा को समतालीकरण के लिए एक बुलडोज़र, दो जे.सी.बी. मशीन एवं एक ट्रेक्टर मय ट्राली इस योजना के अंतर्गत जोधपुर नगर निगम को प्राप्त हो चुके हैं ! |
केंद्र सरकार द्वारा ठोस कचरा प्रबन्ध हेतु स्वीकृत राशि रु. 19.00 करोड़ की योजना का क्रियंवान भारत सरकार के उपक्रम नेशनलबिल्डिंग कंस्ट्रक्शण कार्पोरशन द्वारा किया जा रहा हैं ! योजना हेतु केंद्र सरकार द्वारा राशि एन.बी.सी.सी. को हस्तांतरित की जा चुकी हैं ! नगर निगम इस हेतु विभिन्न विभगो तथा सिचाई विभाग जान स्वा. अभि. विभाग नगर नियोजन कार्यालय प्रदूषण निवारण मंडल की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ली गई हैं ! |