Objectives/Functions
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के मुख्य कार्य प्रदेष की 190 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के लिए हैसियत, सुविधाओं और अवसरों में असमानताओं को दूर करने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना के अधीन कार्यवाही के विनिर्दिष्ट कार्यक्रम के लिये राज्य सरकार को सिफारिष करना, सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास से संबंधित कार्यक्रमांे और योजनओं के कार्यान्वयन का अध्ययन व मूल्यांकन करना तथा बहतर समन्वय व कायानर््वयन के लिये सिफारिष करना, सर्फाइ कर्मचारियों द्वारा जिन कठिनाईयों या निर्याेग्यताओं का सामना किया जा रहा है। उनको ध्यान में रखते हुए किसी विषय पर राज्य सरकार को नियतकालिक रिपोर्ट देना, हथ-सफाईकर्मी नियोजन और शुष्क शौचालय संन्निर्माण (प्रतिषेध) अधिनियम के क्रियान्वय की समीक्षा करना तथा इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये राज्य सरकार को उपाय सुझाना, स्वच्छकारों व सफाई कर्मचारियों के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रवर्तित विषेष योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा व मोनिटरिंग करना और अन्य कोई भी विषय जो राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट किया जायें। आयोग सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिये अध्युपाय, किसी समूह के बाबत् कार्यक्रम या योजना, कठिनाईयों को कम करने के लिये विनिष्चय, मार्गदर्षन या अनुदेष तथा सफाई कर्मचारियों पर लागू किसी विधि के उपबंध व इससे संबंधित मामलों में राज्य सरकार से परामर्ष करने तथा प्राप्त षिकायतों का अन्वेषण करने व स्वप्रेरणा से अन्वीक्षा करने हेतु भी अधिकृत है