Introduction
आयोग का गठन राज्य स्तर पर सफाई कर्मचारियों के हितों तथाअधिकारों का बढ़ावा देने एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु किया गया। गठन की मूल आज्ञा दिनांक 25.01.2003 को स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई। इस आयोग का नियंत्रण विभाग राज्य सरकार का स्वायत्त शासन विभाग है।
आयोग का गठन प्रथम बार दिनांक 28.01.2003 को हुआ। जिसके अध्यक्ष श्री मांगीलाल आर्य को बना कर केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। इसके पश्चात दिनांक 23.01.2006 को श्री के.एल.वाल्मीकि व दिनांक 21.05.2012 को श्री आर.डी.जावा अध्यक्ष मनोनीत हुए और इन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया। इसके पश्चात आयोग के अध्यक्ष (पूर्व सांसद) थे एवं सचिव श्री मुकेश कुमार मीणा (आर.ए.एस.) थे।
वर्तमान में आयोग में माननीय अध्यक्ष श्री एवं सचिव श्री श्याम सिंह शेखावत (आर.ए.एस.) है।
S.no |
Particular |
Detail |