Objectives
Chief Minister's Message
राजस्थान के नवनिर्माण की परिकल्पना के साथ हमारी सरकार राजस्थान विजन 2020 तैयार कर इस दिशा में निरन्तर आगे बढ रही है । हमारा लक्ष्य विकास के सभी मापदण्डो की प्राथमिकताओं को तय करते हुए विकास दर में वृद्धि करने, मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने, स्कूलों में नामांकित बच्चों को स्कूल छोडने से रोकने जैसी अनेक चुनौतियों का मुकाबला करते हुए राज्य का चहुमुखी विकास करना है ।
राज्य सरकान ने एक वर्ष के दौरान प्रदेश के समग्र विकास की दष्टि से आधारभूत ढांचे को सुदढ बनाने के साथ उर्जा उत्पादन, सिंचाई, सड्क, विकास, पेयजल, जल संसाधन, नगरीय विकास, शिक्षा, चिकित्सा तथा सामाजिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों से उल्लेखनीय प्रगति की है़ । प्रदेश में निवेश को बढावा देने के लिए नई निवेश नीति तथा नई सौर उर्जा नीति लागू की गई है । 15 लाख युवाओं को राेजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से कौशल विकास का वृहद विकास कार्यक्रम लागू किया है ।