Functions/Responsibilities
परिषद के कर्तव्य / जिम्मेदारियां -
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये निम्न प्रकार के कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है –
- लोक सडकों, स्थानों और सीवरों तथा ऐसे सब स्थानों को जो निजी सम्पत्ति न हों तथा जनता के उपयोग के लिये खुले हों को साफ करना, हानिकारक वनस्पतियों को हटाना और न्यूसेंस को साफ करवाना
- मल और कूड़ा करकट साफ करवाना
- सार्वजनिक मार्गो, स्थानों तथा भवनों में रोशनी की व्यवस्था करवाना
- आग लगने पर उसे बुझाना और उससे जीवन तथा सम्पत्ति की रक्षा करना
- सार्वजनिक मार्गों या स्थानों तथा उन जगहों की जो निजी सम्पत्ति नहीं हैं तथा जो जनता के उपभोग के लिये खुली हैं बाधाओं तथा निकास, भागों को हटाना
- मृतकों तथा मृत जानवरो के शवों के निर्वतन के लिये स्थानों का अर्जन, अनुरक्षण, परिवर्तन् तथा विनियमन करना।
- सार्वजनिक शौचालयों तथा मूत्रालयों का निर्माण करना।
- जन्म तथा मृत्यु का रजिस्ट्रीकरण करना।
- कांजी हाउस की स्थापना तथा अनुरक्षण करना।
- सार्वजनिक उद्यानों, पुस्तकालयों, आश्रय स्थल, टाउन हॉल व विवाह स्थल का निर्माण, स्थापना, अनुरक्षण करना।
- सड़क के किनारे वृक्षारोपण तथा उनका अनुरक्षण।
- मेले और प्रदर्शनियों का आयोजन करना।