ULB-Vijaynagar, Ajmer

E-News Letter
						
		Configure parameters for search.	
    
					सर्व प्रथम 1953 में अजमेर राज्य के समय बिजयनगर को नगरपालिका घोषित किया जो त़तीय ग्रेड की हैं तथा जो 1956 में पुन ग्राम पंचायत में परिवर्तित कर दिया बिजयनगर कस्बे में वर्तमान नगरपालिका का गठन वर्ष 1974 में हुआ तब समय पालिका में 10 वार्ड थे तथा अधिसूचना से पूर्व बिजयनगर में गठित पंचायत बोर्ड के सरपंच श्री सुगनचन्द सिसोदिया ने अध्यक्ष का पद सम्भाला राज्य सरकार द्वारा पालिका की शक्तियों को प्रतिहारित करते हुए पालिका में प्रशासन नियुक्त कर दिये वर्ष 1990 अगस्त में चुनाव पश्चात पालिका के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष होने का गोरव श्री सोहनलाल तातेड जो दरबार के नाम से विख्यात हैं को प्राप्त हुआ जिनके समय कुल 16 वार्ड थे उस समय नगरपालिका का स्वंय का भवन नहीं था पालिका कार्यालय रेल्वे स्टेशन के नजदीक राव साहब की धर्मशाला के भवन में किराये पर चलता था

 
                
            
 
        
    
     
                         
             
             
        