S.No. Name status
1 IRGY TARANAGAR NEWSPAPER VIEW

khushiyo ki dukan

खुशियों की दुकान का शुभारम्भ  तारानगर:- पालिका में राज्य सरकार की योजना ‘‘खुशियों की दुकान‘‘ का शुभारम्भ आज विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया, पालिका अध्यक्षा प्रियंका बानो द्वारा फीता काटकर किया गया। पालिका परिसर में संचालित खुशियों की दुकान में कोई भी व्यक्ति अपना घरेलू सामान वहां दान कर सकते है तथा जिस किसी व्यक्तियों को आवश्यकता है वो यहां से आवश्यक वस्तु ले जा सकते है इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये इस मौके पर पालिका अधिशाषी अधिकारी अरूण कुमार सोनी, लक्खूसिंह, शक्तिसिंह, मुकेश कुमार , सामदायिक संगठक अर्जुन सिंह राजपुरोहित आदि कार्मिक मौजुद रहे।

खुशियों की दुकान का शुभारम्भ तारानगर:- पालिका में राज्य सरकार की योजना ‘‘खुशियों की दुकान‘‘ का शुभारम्भ आज विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया, पालिका अध्यक्षा प्रियंका बानो द्वारा फीता काटकर किया गया। पालिका परिसर में संचालित खुशियों की दुकान में कोई भी व्यक्ति अपना घरेलू सामान वहां दान कर सकते है तथा जिस किसी व्यक्तियों को आवश्यकता है वो यहां से आवश्यक वस्तु ले जा सकते है इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये इस मौके पर पालिका अधिशाषी अधिकारी अरूण कुमार सोनी, लक्खूसिंह, शक्तिसिंह, मुकेश कुमार , सामदायिक संगठक अर्जुन सिंह राजपुरोहित आदि कार्मिक मौजुद रहे।

: :
Website last update: 31/08/2023 05:05:26
You are visitor No :-