History/City Profile
नीम का थाना शहर राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में सीकर जिले का एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक केन्द्र है। राज्य राजमार्ग संख्या 37 बी (जयपुर-नीम का थाना-कोटपुतली) तथा राज्य राजमार्ग संख्या 13 नीम का थाना खेतडी द्वारा यह राज्य की राजधानी जयपुर, जिला मुख्यालय सीकर व अन्य शहरों से जुडा हुआ है1 दिल्ली-अहमदाबाद-अजमेर बडी रेल लाइन पर स्थित होने के कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र व करूबों यथा शाहपुरा-कोटपुतली-अजीतगढ आदि के लिए यह रेल यातायात का भी महत्वपूर्ण केन्द्र है। ग्रामीण क्षेत्रसें के लिए यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक केन्द्र भी है। जिला मुख्यालय सीकर से यह लगभग 120 किमी. तथा राज्य की राजधानी व संभागीय मुख्यालय से लगभग 130 किमी. की दूरी पर स्थित है। राजस्थान नगर सुधार अधिनियम 1959 की धारा 3(1) के अन्तर्गत अधिसूचना दिनोक 02.02.2010 एवं सेशोधित अधिसूचना दिनांक 07.12.2010 के द्वारा नीम का थाना के नगरीय क्षेत्र में नीम का थाना नगर सहित 23 राजस्व ग्रामों को सम्मलित करते हुए मास्टर प्लान बनाने हेतु वरिष्ठ नगर नियोजक जयपुर जोन जयपुर को अधिकृत किया गया है। तदुपरान्त इस क्षेत्र का भौतिक, सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण करवाया गया व विभिन्न विभागो / संस्थाओं एवं अन्य स्त्रोतों से आवश्यक सूचनाओं का संकलन किया गया। आधार वर्ष 2010 में कुल नगरीयकृत क्षेत्र 549 हैक्टेयर था। जिसमें से 444.5 हैक्टेयर विकसित क्षेत्र है। वर्ष 2031 हेतु 70000 अनुमानित जनसंख्या तथा 1227 हैक्टेयर का 7.34 प्रतिशत है। शहर को 4 योजना क्षेत्रों में विभाजित किया गया। यह मास्टर प्लान न केवल शहर के भावी विकास को दिशा निर्देश प्रदान करेगा बल्कि शहर में जीवन के गुणात्मक सुधार में भी कारगर सिद्ध होगा ।