History/City Profile
नगर पालिका शाहपुरा जिला मुख्यालय के उत्तर दिशा में स्थित है । राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का शाहपुरा नगर ऐतिहासिक, धार्मिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण केन्द्र है शाहपुरा क्षैत्रफल की दृष्टि से भले ही अतयन्त ही छोटा नगर है परन्तु अपनी विशेषताओं की दृष्टि से इतिहास में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सम्पूर्ण शहर के चारों ओर एक परकोटा बना हुआ है ओर शहर के अन्दर प्रवेश होने के लिऐ पांच बड़े भव्य दरवाजो से गेट लगाकर शहर को सुरक्षित बनाया गया था । भारत वर्ष में शाहपुरा सबसे पहले 14 अगस्त 1947 को एक दिन पहले ही इतिहास में निव रखी । शाहपुरा के राजाधिराज श्रीमान् उम्मेद सिंह जी ने खास राजधानी शाहपुरा में 13 सदस्यों का एक म्युनिसिपल बोर्ड स्थापित कर नगर पालिका का गठन किया। शहर के मुख्य बाजार में एक विशाल हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है जिसे बालाजी की छतरी के नाम से संबोधित किया जाता है । यहां के महल में मुगलशैली में बड़े सून्दर एवं आकर्षक भित्ती चित्र बने हुये है । यहां की फड़ चित्रकारी विश्व विख्यात है । यहां के सलावाट (मुस्लमान परीवार) भवन निर्माण में बडे निपुर्ण है स्थानीय राजमहल, बारहठ जी की हवेली, महाराज सा की हवेली, श्रीरामनिवास धाम हाई स्कुल आदि विशाल भवन इन्ही की कला के नमुने है यहां के उपकाराग्रह में कैदियों के द्वारा बनायी गई बीकानेरी दरियां बड़ी मजबुत एवं सुन्दर होती है। यहां के उम्मेद सागर स्थित कांच के बंगले में चारों ओर कांच (शिशे) इस ढंग से लगाये गये है इसमें जाने वाला चारों ओर अपनी ही अपनी शक्ल बहुसंख्या में देखता है स्वर्ण ओर शिशे का कार्य यहां के जैन मन्दिरों और श्रीराम निवास धाम में सुरजपोल की छतरियों पर ओर राजमहल में भी आकर्षक है । यहां पर लम्बे गुलाब जामुन (2.5 ईन्ची) राजस्थान मे मात्र यहीं पर बनाये जाते है जो विश्व प्रसिद्व है । यहां पर तालाब में एक भव्य महल है जिसे जलमहल के नाम से जाना जाता है । शाहपुरा के कांन्तिकारी श्री केसरी सिंह, श्री जोरावर सिहं एवं श्री प्रताप सिंह बारहठ जिन्होने देश की कई बड़ी क्रांती में हिस्सा लिया जिनका स्मार्क बना रखा है जिसे त्रिमुर्ती के नाम से जाना जाता है । शहर में अन्तराष्ट्रीय रामस्नेही श्रीरामधाम में चैत्र कृष्ण पक्ष की एकम् से पंचमी तक फूलडोल महोत्सव (मेला)मनाया जाता है जिसमें कई राज्यों/देशों से श्रृद्वालु हजारों की तादात में महोत्व में आते है । एवं अन्तराष्ट्रीय रामस्नेही धाम एक खम्भे पर टिका हुआ है तथा यहां से कुछ भी कामना करने पर वह पूर्ण होती है ।
City Population 2011 | 30324 | |
Area | 72 Sq Km | |
Wards | 25 | |
Elected Members | 25 | |
Co-opted Member | 0 | |
Standing Committees | 0 | |
Budget 2015-16 | 2992.98 Lacs |