barisadri polithan mukt ho
1. About
Introduction (ULB Introdution) नगरपालिका का गठन 1958 में हुआ था 2011 के अनुसार जनसंया 15724 हे पालिका में 20 वार्ड हे बड़ी सादड़ी मेवाड़ रियासत के अधीन होकर ठिकाने के राज परिवार झाला वंशज की होकर एतिहासिक प्रसिद झाला मानसिंह के वंशज हव जिन्होंने महाराणा प्रताप की RAKSHA करने हेतु मेवाड़का राज्य चिन्ह स्वय धारण कर महाराणाप्रताप के स्थान पर लड़ाई करते हुई हल्दीघाटी प्रसिद्ध युद्ध महाराणाप्रताप व् अकबर बादशाह के बिच लड़े गयेयुद्ध में शहीद हुए हल्दीघाटी युद्ध के बाद से ही बड़ीसादड़ी राज परिवार को राज राणा की उपाधि प्राप्त हुई इन्हें मेवाड़ के राज्य चिन्ह धारण करने का अधिकार प्राप्त हुआ तथा मेवाड़ जियासत में महाराणा का गददी के पास प्रथम स्थान प्राप्तहुआ तथा बड़ीसादड़ी कस्बे में आठ बावडिया सुंदर क्लाक्रतियो से पूर्ण होकर पेजयल के मुख्य स्त्रोत हे एतिहासिक बड़ा चार भुजा मंदिर अन्य चार भुजा नाथ के 19 मंदिर स्थापित हे जो जियासत काल से आजतक र्क्ज परिवार से ही पूजा अर्चना हेतु सामग्री दी जाती हे बड़ीसादड़ी कस्बेमें रेल लाईन सुविधा मेवाड़ रियासत कालसे ही मावली जक्शन से बड़ी सादड़ी तक गेज रेल लाईन की सुविधाउपलब्ध हे बड़ी सादड़ी कस्बे में उपखंडकार्यालय,तहसील कार्यालय,एस दी एम् कोर्ट,सिविल कोर्ट, जलदाय विभाग,वन विभाग,बिजली विभाग,के सहायक अभियंता का कार्यालय कृषि उपजमंडी,भूमिविकास बेंक,केन्द्रीय सहकारी बेंक,आईसी आईसी आई बैंक,बड़ोदा राजस्थान बैंक,उप डाकघर बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप जिला चिकिसा अधिकारी का कार्यालय, कृषि विभाग कार्यालय एच पी गेस एजेंसी,तथा भारत व् एच पी का प्रेट्रोल पम्प स्थापित हे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सादड़ी में छात्र का राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय एव छात्रा ओं का राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विधालय एव निजी महाविधालय भी हे बड़ी सादड़ी से आवागमन हेतु जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर सडक मार्ग डामरीकृत होकर जुड़ा हे व् अन्य स्थानों के लिये भी रोड बस कि सुविधा उपलब्ध हे बड़ी सादड़ी के उतर में सूर्यसागर नाम से सुन्दर तालाब रियासत काल से निर्मित हे तथा दक्षिण दिशा में पहाडियों के मध्य शिव सागर नाम से झरना स्थित हे बड़ी सादड़ी कस्बा व्यापारिक द्रष्टि से आस पास के 150 गाव का केंद्र हे