02 oct. 2016

2 October, 2016

निकाली गई पालिका से स्‍वच्‍छता के संबंध में रेली

निकाली गई पालिका से स्‍वच्‍छता के संबंध में रेली

स्‍वच्‍छ भारत के संदेश के साथ रैली निकालकर हर्लोल्‍लास के साथ मनाई गांधी व लालबहादुर जयंति

गांधी जी व शास्‍त्री जी की जन्‍म‍जयंती के उपक्ष में 2 अक्‍टू; को सुबह 7 बजे नगरपालिका केकडी से एक स्‍वच्‍छता को लेकर रेली निकाली गई जिसमें केकडी नगरपालिका के मेम्‍बर, अधिशाषी अधिकारी व नगरपालिका के सभी कर्मचारियों, भाजपा के शहर महांमत्री श्री अनिल राठी व स्‍कूूल के अध्‍यापक व छोत्रों की श्री बिरदीचंद जी वैष्‍णव के नेतृत्व में उपस्थित थे रैली को पालिकाध्‍यक्ष श्री अनिल मित्‍तल ने नगरपालिका में हरी झण्‍डी दिखा कर रवाना किया नगरपालिका से रैली नवाना होकर शास्‍त्री गार्डन पहुंचीा गार्डन में शास्‍त्रीजी की मूर्ति का पालिकाध्‍यक्ष व श्री बिरदीचंद ने माल्‍यार्पण किया उसके बाद रैली स्‍वच्‍छता का संदेश देते हुए घंटाघर होते हुए गांधी गार्डन पहुंची और वहा गाधीजी की मूर्ति पर पालिकाध्‍यक्ष श्री अनिल मित्‍तल व अधिशाषी अधिकारी श्री भरत लाल मीणा ने माल्‍यार्पण किया अंत में पालिकाध्‍यक्ष श्री अनिल मित्‍तल ने सभी को नगर में सफाई रखने का निवेदन किया और रैली को सफल बनाने के लिए धन्‍यवाद ा

: :
Website last update: 31/08/2023 05:05:26
You are visitor No :-